India Sarkari Naukri
Oct 3
Daily Current Affairs August Month In Hindi
11 August 2023 Current Affairs in English & Hindi
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने तमिलनाडु राज्य में ‘ऑरोविले आध्यात्मिक सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है।
हाल ही जारी WTO की WTSR 2023 रिपोर्ट के अनुसार भारत व्यापारिक निर्यात की सूची में ’18वें’ स्थान पर है।
हाल ही में ‘FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023’ में भारत ने कुल 26 मेडल जीते है।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य में ‘मैपिंग तिब्बत प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया है।
हाल ही में 09 अगस्त को ‘विश्व आदिवासी दिवस’ मनाया गया है।
10 August 2023 Current Affairs in English & Hindi
हाल ही में भारत ‘तुवालु द्वीप’ के स्कूल में स्वच्छ पानी के भंडारण और आपूर्ति के लिए भारत-संयुक्त राष्ट्र विकास साझेदारी निधि से 700,000 अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान करेगा।
हाल ही में ‘जयेश सैनी’ को अफ्रीका में हेल्थकेयर विस्तार के लिए ग्लोबल लीडर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है।
हाल ही में ‘उत्तर प्रदेश’ राज्य सरकार के मंत्रिमंडल ने जल पर्यटन और साहसिक खेल नीति 2023 को मंजूरी दी है।
हाल ही में ‘मिशन लूना-25’ रूस देश के द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
हाल ही में ‘Archery World Championships 2023’ में ‘भारत’ देश शीर्ष पर रहा है।
हाल ही में भारत और ‘वियतनाम’ देश ने 5वीं संयुक्त व्यापार उप आयोग बैठक आयोजित की है।
हाल ही में भूटान देश के छात्रों ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए ‘इलेक्ट्रॉनिक जोंगखा ब्रेल’ का निर्माण किया है।
हाल ही में तेलंगाना राज्य सरकार ‘गृह लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत करेगी। जो SC, ST और OBC समुदायों की महिलाओं के लिए एक वित्तीय सहायता कार्यक्रम है।
हाल ही में कमांडर (ईस्टर्न सीबोर्ड) ‘एस.परमेश’ को तटरक्षक बल के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
हाल ही में ‘विजय कुमार सास्वत’ ने QETCI के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
हाल ही में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान 09 अगस्त को शुरू किया गया है।
हाल ही में तीसरी G20 भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह की बैठक ‘कोलकाता’ में शुरू हुई है।
हाल ही में भारतीय मूल के ‘वैभव तनेजा’ टेस्ला कंपनी के नए CFO नियुक्त किए गए है।
हाल ही में ‘सुभासिस तालापात्रा’ ने ओडिशा राज्य के 33वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली है।
09 August 2023 Current Affairs
हाल ही में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया गया ?
Answer: — August 7/7 अगस्त
हाल ही में ट्रेकोमा को ख़त्म करने के लिए WHO द्वारा मान्यता प्राप्त 18वा देश कौनसा बना है ?
Answer: — Iraq/इराक
हाल ही में किसने CRCS कार्यालय का डिजिटल पोर्टल शुरू किया है ?
Answer: — Amit Shah/अमित शाह
हाल ही में किस राज्य सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए ‘गुरु गोरखनाथ बोर्ड’ का गठन किया है ?
Answer: — Rajasthan/राजस्थान
हाल ही में भारत ने किस देश को डिजिटल पहचान परियोजना के लिए 45 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है ?
Answer: — Sri Lanka/श्री लंका
हाल ही में किस देश ने 7 अगस्त 2023 को तीसरा ‘जिवलीन थ्रो दिवस’ मनाया है ?
Answer: — India/भारत
हाल ही में किसे नया CBIC अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
Answer: — Sanjay Kumar Agarwal/संजय कुमार अग्रवाल
हाल ही में सबसे अधिक कमाई वाले बैंक के CEO कौन बने है ?
Answer: — Shahsidhar Jagdishan Ji/शशिधर जगदीशन जी
हाल ही में किस देश ने भारत के लिए चार पारगमन मार्गों को अनुमति दी है ?
Answer: — Bangladesh/बांग्लादेश
हाल ही में कौन भारतीय सबसे कम उम्र में तीरंदाज़ी में विश्व चैंपियन बनी है ?
Answer: — Aditi Swami/अदिति स्वामी
हाल ही में गुम्मदी विट्ठल राव ‘गद्दार’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Answer: — Singer/गायक
हाल ही में FEDA ने कहाँ उत्कृष्टता पर अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मलेन की मेजबानी दी है ?
Answer: — Dubai/दुबई
हाल ही में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
हाल ही में किस भारतीय खिलाडी ने स्पेन में महिला टेनिस हार्डकोर्ट स्पर्धा में युगल खिताब जीता है ?
Answer: — Prarthana Thombare/प्रार्थना थोम्बारे
हाल ही में किस राज्य में गैंडो के संरक्षण के लिए राइनो टास्क फ़ोर्स गठित किया जाएगा ?
Answer: — Bihar/बिहार
08 August 2023 Current Affairs
किसे भारत के नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है?- प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
किसे विश्व स्वास्थ्य संगठन के बाह्य लेखा परीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है?- गिरश चंद्र मुर्मू
किसे सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?- अजय यादव
महाराष्ट्र सरकार ने किस क्रिकेटर को स्वच्छ मुख अभियान के लिए ‘स्माइल एंबेसडर’ के रूप में नामित किया है?- सचिन तेंदुलकर
किस राज्य सरकार द्वारा नमो शेतकरी महासंमान योजना शुरू की है? – महाराष्ट्र
किस राज्य के मंत्रिमंडल ने हाल ही में लिंग समावेशी पर्यटन नीति को मंजूरी दी है?- महाराष्ट्र
किस राज्य की पुलिस द्वारा नशीली दवाओं की व्यावसायिक मात्रा में शामिल व्यक्तियों की निगरानी के लिए OPS क्लीन अभियान को शुरू किया है?- पंजाब
किस राज्य सरकार ने आई एम शक्ति उड़ान योजना 2023 को आरम्भ किया है?- राजस्थान
वैश्विक ब्रांड कंसल्टेंसी इंटरब्रांड की ‘बेस्ट इंडियन ब्रांड्स’ – 2023 की सूची में किस कंपनी को शीर्ष स्थान मिला है?- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023 में इंजीनियर श्रेणी में शीर्ष संस्थान कौनसा है?- आईआईटी मद्रास
स्विस एयर क्वॉलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी ‘आईक्यूएयर’ द्वारा जारी (2022) आकड़ों के अनुसार, दुनिया का सर्वाधिक प्रदूषित कौन सा है?- लाहौर, पाकिस्तान
हाल ही में जारी Cost of Living Ranking 2023 में कौनसा शहर रहने के लिए सबसे महंगा है?- न्यूयॉर्क
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहाँ “भारत इन पेरिस” अभियान को एक छोटी मैराथन के साथ हरी झंडी दिखाकर शरू किया है?- नई दिल्ली
किस के द्वारा 2023 क्रिकेट विश्व कप के लिए ‘जीतेंगे हम’ अभियान को प्रारंभ किया है? – अडानी ग्रुप
किस राज्य सरकार ने ई-वाहन अभियान के तहत सरकारी विभागों में 100% ईवी बनाने का लक्ष्य रखा हैं? – उत्तर प्रदेश
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ अभियान शुरू किया हैं?- पश्चिम बंगाल
15 - August 2023 Current Affairs in English & Hindi
हाल ही में ‘पंजाब सरकार’ ने सभी स्थानीय सरकारी निकायों को भंग कर दिया है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश में ‘चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ’ से वाराणसी तक की सीधी उड़ान सेवा शुरू की गई है।
हाल ही में ‘जल जीवन सर्वेक्षण 2023’ के तहत सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला श्रीनगर बना है।
हाल ही में ईराक देश ने ‘होमोसेक्सुअलिटी’ शब्द के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा है।
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने विभाग-वार जानकारी का आकलन करने के लिए ‘डेटाबेस अधतन’ शुरू किया है।
हाल ही में ‘AU स्मॉल फाइनेंस बैंक’ 24×7 विडियो बैंकिंग सर्विस शुरू करेगी।
हाल ही में ‘एयर इंडिया’ ने अपना नया लोगो लॉन्च किया है।
हाल ही में ‘एस. परमेश’ को तटरक्षक बल के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने ऑनलाइन पोर्टल ‘सुस्वागतम’ लॉन्च किया है।
हाल ही में तेलंगाना राज्य सरकार ने ‘गृह लक्ष्मी योजना’ शुरू करने की घोषणा की है।
16 - August 2023 Current Affairs in English & Hindi
हाल ही में विश्व जैव ईंधन दिवस कब मनाया गया ?
Answer: — August 10/10 अगस्त
हाल ही में किस राज्य में हाथियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है ?
Answer: — Karnataka/कर्नाटक
हाल ही में किस राज्य की विधानसभा में राज्य का नाम बदलने के लिए विद्येयक पारित हुआ है ?
Answer: — Kerala/केरल
हाल ही में कौनसी स्माल फाइनेंस बैंक 24 X 7 वीडियो बैंकिंग सेवा प्रदान करेगी ?
Answer: — AU Small Finance Bank/AU स्माल फाइनेंस बैंक
हाल ही में किस देश के ऑस्कर विजेता निर्देशक विल्लियम फ्राईडकिन का निधन हुआ है ?
Answer: — America/अमेरिका
हाल ही में हरी नरके का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Answer: — Writer/लेखक
हाल ही में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के मामले में दक्षिण एशियाई में कौन सा देश शीर्ष पर है ?
Answer: — Bhutan/भूटान
हाल ही में कौनसी राज्य सरकार 1 नवंबर से राज्य भर में ‘खेल महारण’ का आयोजन करेगी ?
Answer: — Assam/असम
हाल ही में प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभार्थियों की संख्या में कौन शीर्ष पर है ?
Answer: — Bihar/बिहार
हाल ही में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय दल का नेतृत्व कौन करेगा ?
Answer: — Niraj Chopra/नीरज चोपड़ा
हाल ही में किस देश ने होमोसेक्सुअलिटी शब्द के इस्तेमाल पर पाबंदी लगायी गयी है ?
Answer: — Iraq/ईराक
हाल ही में किस राज्य के राजौरी चिकरी वुडक्राफ्ट मुश्कबूदजी चावल को GI टैग मिला है ?
Answer: — Jammu & Kashmir/जम्मू कश्मीर
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने इंदिरा गाँधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना की शुरुआत की है ?
Answer: — Rajasthan/राजस्थान
हाल ही में SSB ने कहाँ 54 फ़ीट के तिरंगे का अनावरण किया है ?
Answer: — Siliguri/सिलीगुड़ी
हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारी डेटाबेस अद्यतन शुरू किया है ?
Answer: — Maharastra/महाराष्ट्राल ही में LOC के पास भारत के पहले पोस्ट ऑफिस का उद्धघाटन जम्मू कश्मीर के किस जिलें में किया गया है ?
Answer: — Kupwada/कुपवाड़ा
हाल ही में किस राज्य के धमतरी में ‘कमार’ जनजाति को आवास अधिकार मिला है ?
Answer: — Chattisgarh/छत्तीसगढ़
हाल ही में किस राज्य सरकार ने कक्षाओं में मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लगाया है ?
Answer: — Delhi/दिल्ली
हाल ही में किसने ऑनलाइन पोर्टल ‘सुस्वागतम’ शुरू किया है ?
Answer: — Supreme Court/सुप्रीम कोर्ट
हाल ही में किसने चन्द्रमा के लिए लूना 25 मिशन प्रक्षेपित किया है ?
Answer: —Russia/रूस
हाल ही में 9वा भारत अंतर्राष्ट्रीय MSME एक्सपो और सम्मलेन 2023 कहाँ आयोजित किया गया है ?
Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
हाल ही में किसे SBI लाइफ के MD&CEO के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Answer: — Amit Jhingran/अमित झिंगरन
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘सिंह सूचना’ वेब एप का अनावरण किया है ?
Answer: — Gujarat/गुजरात
हाल ही में केंद्र सरकार ने मंजूषा देशपांडे को किस हाई कोर्ट के जज के रूप में अधिसूचित किया है ?
Answer: — Bombay High Court/बॉम्बे हाई कोर्ट
हाल ही में किस पेमेंट बैंक ने भारत में पहला इको फ्रेंडली डेबिट कार्ड लांच किया है ?
Answer: — Airtel Payment Bank/एयरटेल पेमेंट बैंक
हाल ही में किस देश की राजधानी विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गयी है ?
Answer: — Indonesia/इंडोनेशिया
हाल ही में एशिया के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी कौन बने है ?
Answer: — Virat Kohli/ विराट कोहली
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘माँ नर्मदा लोक’ बनाने की घोषणा की है ?
Answer: — Madhya Pradesh/मध्यप्रदेश
हाल ही में इंडिया स्टार्टअप फेस्टिवल 2023 कहाँ शुरू हुआ है ?
Answer: — Bengaluru/बेंगलुरु
हाल ही में किसे UK संसद द्वारा सशक्त महिला आइकोनिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
Answer: —Maira Grover/मायरा ग्रोवर
17 August 2023 Current Affairs
हाल ही में नई दिल्ली में‘G20 फ़िल्म फेस्टिवल’ शुरू हुआ है।
हाल ही में‘क्रिस वोक्स’ को जुलाई 2023 के लिए ICC प्लेयर्स ऑफ द मंथ नामित किया गया है।
हाल ही में गोवा राज्य सरकार ने अपने सभी सरकारी अस्पतालों में‘IVF ट्रीटमेंट’ मुफ्त में शुरू किया है।
हाल ही में‘कोच्चि केडी’ टीम में प्रो पंजा लीग 2023 के पहले सीजन का खिताब जीता है।
हाल ही में PM ने पारंपरिक शिल्प कौशल को बढ़ावा देने के लिए ‘विश्वकर्मा योजना’ शुरू करने की घोषणा की है।
हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने‘अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना’ शुरू की है।
हाल ही में‘उत्तर प्रदेश’ सरकार ने राज्यभर में 5 करोड़ पौधे लगाने का अभियान शुरू किया है।
हाल ही में‘अरुणाचल प्रदेश’ राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के 3 PSU के साथ समझौता किया है।
हाल ही में 16 अगस्त को पारसी नववर्ष‘नवरोज’ मनाया गया है।
हाल ही में भारत में पहली लंबी दूरी की रिवॉल्वर‘प्रबल’ लॉन्च की जाएगी।
हाल ही में वाराणसी, उत्तर प्रदेश में‘युवा G20 शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा।
हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारत‘वर्ष 2027’ तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
हाल ही में केंद्र सरकार ने‘लसीका फाइलेरिया’ को खत्म करने के लिए वर्ष 2027 का लक्ष्य रखा है।
हाल ही में भारत के महान फुटबॉलर‘मोहम्मद हबीब’ का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने‘आर दुरईस्वामी’ को जीवन बीमा निगम ‘LIC) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
हाल ही में‘स्वतंत्रता दिवस’ के मौके पर 229 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक (पीएमजी) से सम्मानित किया गया है।
हाल ही में‘जननिक सिनर’ ने पहला कैनेडियन ओपन खिताब जीता है।
हाल ही में केरल में‘नेहरू ट्रॉफी नौका दौड़’ का 69वां संस्करण आयोजित किया गया।
हाल ही में सुलभ NGO के संस्थापक‘बिन्देश्वर पाठक’ का निधन हो गया।
हाल ही में पाकिस्तानी कप्तान‘बाबर आज़म’ T20 क्रिकेट में कम-से-कम 10 शतक जड़ने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
18 August 2023 Current Affairs
1. किस बॉलीवुड अभिनेता को हाल ही में भारतीय नागरिकता मिली?
Ans. अक्षय कुमार : अक्षय कुमार ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर भारतीय नागरिकता मिलने का ऐलान किया. अपना सिटीजनशिप सर्टिफिकेट शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, ‘दिल और सिटीजनशिप, दोनों हिंदुस्तानी.’
2. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक कितनी महिला सदस्यों का नामांकन ईएसआईसी योजना के तहत पंजीकरण हुआ है?
Ans. 3.87 लाख: केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने 17 अगस्त 2023 को एक जानकारी में बताया की जून माह में 24,298 नए प्रतिष्ठानों को पंजीकृत किया गया है और कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सामाजिक सुरक्षा दायरे में लाया गया है।
3. राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक खेल 2023 में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किस स्टेडियम में किया जएगा?
Ans. राजीव गांधी स्टेडियम (हनुमानगढ़ ब्लॉक): राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक खेल 2023 में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुआत गुरुवार से जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर हुई। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी Ans. ओलंपिक की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुई.
4. 9वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन 20 से 23 अगस्त तक कहाँ आयोजित की जाएगी?
Ans. उदयपुर : इस बैठक की तैयारियों के लिए 17 अगस्त को उदयपुर के जिला परिषद में एक जरुरी बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी बैठक की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई.
5. किस मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य में 4 हजार 430 करोड़ रुपए की लागत कई सड़कों का शिलान्यास किया?
Ans. अशोक गहलोत: राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 अगस्त 2023 को राज्य में 4 हजार 430 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली कुल 131 सड़कों का शिलान्यास तथा 387 करोड़ रुपए लागत से बनी 22 सड़कों के कार्यों का लोकार्पण किया है।
20 August 2023 Current Affairs in Hindi
आज 19 जुलाई को ‘विश्व मानवतावादी दिवस’ मनाया जाएगा।
हाल ही में श्रीहरिकोटा से दुनिया का पहला ‘3D अग्नि बाण रॉकेट’ लॉन्च किया जाएगा।
हाल ही में असम राज्य सरकार ‘स्टार्टअप फेस्ट 2023’ का आयोजन करेगी।
हाल ही में बेंगलुरु में देश का पहला ‘3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस’ खुला है।
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सेना के बेड़े में नवीनतम शामिल ‘INS विंध्यगिरी’ का उद्घाटन किया है।
हाल ही में जॉर्डन में आयोजित अंडर-20 महिला विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में ‘प्रिया मलिक’ ने गोल्ड मेडल जीता है।
हाल ही में जारी ICC पुरुष T20 प्लेयर्स रैंकिंग 2023 में ‘सूर्यकुमार यादव’ को शीर्ष स्थान मिला है।
हाल ही में ‘मैनचेस्टर सिटी’ ने UEFA सुपर कप 2023 का खिताब जीता है।
हाल ही में भारत सरकार ने वास्तविक समय में बाढ़ की अपडेट के लिए ‘फ्लड वॉच ऐप’ लॉन्च की है।
हाल ही में कर्नाटक राज्य सरकार ने ‘कूसिना माने’ स्थापित करने की योजना की घोषणा की है।
21 August 2023 Current Affairs in English & Hindi
हाल ही में ‘जम्मू’ में सात दिवसीय बहुभाषी लधु कथा महोत्सव शुरू हुआ है।
हाल ही में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ‘द बायोडायवर्सिटी एटलस ऑफ मायेम विलेज’ का अनावरण किया है।
हाल ही में लावारिस वस्तुओं की जमाओ को ट्रैक करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘उद्गम पोर्टल’ लॉन्च किया है।
हाल ही में SEBI ने ‘अमरजीत सिंह’ और ‘कमलेश वार्ष्णेय’ को पूर्णकालिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।
हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ‘वहाब रियाज’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
हाल ही में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ‘यूनिवर्सल पेंशन योजना’ शुरू की है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार भूजल संरक्षण के लिए ‘चेक डैम’ बनाएगी।
हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने ‘PM USHA’ अभियान को शुरू किया है।
हाल ही में ISSF विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय पुरुष पिस्टल टीम ने ‘कांस्य पदक’ जीता है।
हाल ही में नई दिल्ली में ‘तीन दिवसीय फ़ूड फेस्टिवल’ शुरू हुआ है।
22 August 2023 Current Affairs ✅
किसे आईसीएआर-भारतीय तेल पाम अनुसंधान संस्थान (आईआईओपीआर) के लिए अनुसंधान सलाहकार समिति (आरएसी) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?- बी. नीरज प्रभाकर
किसे इन्वेस्ट इंडिया के नए एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है? – मनमीत के नंदा
किसे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?- अमरेंदु प्रकाश
किस राज्य सरकार ने अपनी तरह का पहला स्टेट रोबोटिक्स फ्रेमवर्क लॉन्च किया हैं? – तेलंगाना
केंद्र सरकार ने पशु चिकित्सा और टीकों के लिए किस पोर्टल को लॉन्च किया है?- ‘नंदी पोर्टल’
भारत का पहला हैवी लिफ्ट लॉजिस्टिक्स ड्रोन कहाँ लॉन्च किया गया है?- ओडिशा
निजी क्षेत्र में 75% स्थानीय कोटा सुनिश्चित करने के लिए किस राज्य सरकार ने जॉब पोर्टल लॉन्च किया हैं?- झारखण्ड
किस राज्य में ‘खार्ची पूजा महोत्सव’ आयोजित किया गया है? – त्रिपुरा
कहा पर दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव ‘हेमिस त्सेचू’ का आयोजना किया गया है?- लद्दाख
किस शहर में डोगरा संस्कृति और विरासत पर तीन दिवसीय ‘बैसाखी महोत्सव’ का आयोजन किया गया है? – जम्मू & कश्मीर
किस राज्य में चचिन चराई महोत्सव का आयोजन किया गया है?- अरुणाचल प्रदेश
वैश्विक स्तर पर 46 शहरों में वार्षिक आवास मूल्य वृद्धि में मुंबई कौन से स्थान पर रहा है?-
ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट 2023 में बेंगलुरु कौन से स्थना पर रहा है?- 20th
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में भारत कौन से स्थान पर रहा हैं?-
‘शिकायत निवारण सूचकांक’ में बड़े राज्यों की श्रेणी में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?- उत्तर प्रदेश
किस राज्य सरकार ने बेघर बुजुर्गों को आश्रय देने के लिए ‘एल्डर लाइन’ सेवा शुरू की है?- उत्तर प्रदेश
किस राज्य सरकार द्वारा ‘K-FON’ परियोजना का किया शुभारंभ किया गया है?- केरल
किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सीखो और कमाओ’ योजना शुरू करने की घोषणा की है?- मध्य प्रदेश
किस राज्य सरकार ने आई एम शक्ति उड़ान योजना 2023 को आरम्भ किया है?- राजस्थान
किसे बैंक ऑफ इंडिया के नए एमडी और अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?- रजनीश कर्नाटक
23 August 2023 Current Affairs in English & Hindi
(हाल ही में स्पेन देश ने ‘9वें महिला फीफा फुटबॉल विश्वकप 2023‘ का खिताब जीता है।)
(हाल ही में 46वें विश्व अंडर-20 कुश्ती चैम्पियनशिप 2023 में भारतीय पहलवानों ने कुल ’14 मेडल’ जीते है।)
(हाल ही में BPCL ने ‘राहुल द्रविड़’ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।)
(हाल ही में ‘इंडोनेशिया’ देश भारत के जन औषधि केंद्र मॉडल का अनुसरण करना चाहता है।)
(हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने 100 साल पुरानी संगीत विरासत ‘मैहर बैंड’ को पुनर्जीवित करने की घोषणा की है।)
(हाल ही में असम राज्य का ‘गुवाहाटी एयरपोर्ट’ डिजी यात्रा पाने वाला नॉर्थ ईस्ट का पहला एयरपोर्ट बन गया है।)
(हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार जन्माष्टमी पर ‘प्रो गोविंदा प्रतियोगिता’ आयोजित करेगी।)
(हाल ही में श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स’ में शामिल हुआ है।)
(हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘PM e- Bus सेवा’ पहल के तहत 10 हजार बसों को शुरू करने की मंजूरी दी है।)
(हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उदयपुर में ‘9वें राष्ट्रीमंडल संसदीय सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है।)
25 August 2023 Current Affairs in English & Hindi
हाल ही में ‘भारत’ चांद के साउथ पोल पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया है।
हाल ही में ‘श्रेथा थाविसिन’ को थाईलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है।
हाल ही में अभिनेत्री ‘राधिका मदान’ एमी अवार्ड्स 2023 में जूरी सदस्य बनी है।
हाल ही में 23 अगस्त को दास व्यापार की स्मृति के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय दिवस’ मनाया गया है।
हाल ही में ‘विश्व जल सप्ताह’ 20 से 24 अगस्त तक आयोजित किया गया।
हाल ही में भारत ने ‘बांग्लादेश’ के साथ सीमा शुल्क के 14वें संयुक्त समूह की बैठक आयोजित की है।
हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने ‘फिलिपींस’ देश के तटरक्षक बल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
हाल ही में ‘प्रकाश श्रीवास्तव’ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के नए अध्यक्ष बने है।
हाल ही में ‘मनोज कोहली’ स्मार्ट ईमोबिलिटी के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए है।
हाल ही में यस बैंक ने ‘ऑल-इन-वन IRIS’ मोबाइल ऐप लॉन्च की है।
26 August 2023 Current Affairs ?
हाल ही में ‘दास व्यापार की स्मृति के लिए अंतराष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया ?
Answer: — August 23/23 अगस्त
हाल ही में किसने सर्वश्रेष्ठ मूल कहानी का पुरस्कार जीता है ?
Answer: — Sihaan Shaukat/शिहान शौकत
हाल ही में चन्द्रमा पर उतरने वाला चौथा देश कौनसा बना है ?
Answer: — India/भारत
हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने किस देश के तटरक्षक बल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है ?
Answer: — Phillipines/फिलीपीन्स
हाल ही में ‘खेलो इंडिया महिला लीग’ का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
Answer: — Asmita Women League/अस्मिता महिला लीग
हाल ही में किस राज्य सरकार ने सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल किया है ?
Answer: — Himachal Pradesh/हिमाचल प्रदेश
हाल ही में विश्व पैरा पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत ने पहली बार कौनसा पदक जीता है ?
Answer: — Gold/स्वर्ण
हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार कहाँ वनटांगिया ग्राम प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगी ?
Answer: — Gonda/गोंडा
हाल ही में श्रेथा थाविसिन किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है ?
Answer: — Thailand/थाईलैंड
हाल ही में किस बैंक ने ऑलइन ओने IRIS मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है ?
Answer: — Yes Bank
हाल ही में किसे ‘स्मार्ट इमोबिलिटी’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
Answer: — Manoj Kohli/मनोज कोहली
हाल ही में दुनिया की नई सबसे ऊँची मोटर योग्य सड़क का निर्माण कहाँ शुरू हुआ है ?
Answer: — Ladakh/लद्दाख
हाल ही में भारत और किस देश के बीच सीमा शुल्क के 14वे संयुक्त समूह की बैठक आयोजित हुई है ?
Answer: — Bangladesh/बांग्लादेश
हाल ही में यूरोप में निर्बाध यात्रा के लिए किसने AccessRail के साथ साझेदारी की है ?
Answer: — Air India
aहाल ही में NGT के अध्यक्ष कौन बने है ?
Answer: — J. Prakash Srivastav/ज.प्रकाश श्रीवास्तव
27/28 August 2023 Current Affairs ?
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को किस देश के राष्ट्रपति ने ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द आर्डर ऑफ़ ऑनर’ से सम्मानित किया ?
Answer: — Greece/ग्रीस
हाल ही में किस राज्य की पेलमा खदान कोयला उत्पादन करने वाली SECL की पहली खुली खदान बन जायेगी ?
Answer: — Chattisgarh/छत्तीसगढ़
हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्लास्टिक की पानी की बोतलो पर प्रतिबन्ध लगाने की अधिसूचना जारी की है ?
Answer: — Assam/असम
हाल ही में कौनसा देश प्राकृतिक गैस की वृद्धि करेगा ?
Answer: — Israel/इजराइल
हाल ही में डांसिंग पिकाचु कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Answer: — Japan/जापान
हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने 18 ‘अटल आवासीय स्कूल को मंजूरी दी है ?
Answer: — Uttar Pradesh/उत्तरप्रदेश
हाल ही में सीमा देव का निधन हुआ है वे कौन थी ?
Answer: — Actress/अभिनेत्री
हाल ही में ई-गवर्नेंस का 26वा राष्ट्रीय सम्मलेन कहाँ शुरू हुआ ?
Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
हाल ही में किस राज्य सरकार ने लकी बिल एप लांच किया है ?
Answer: — Kerala/केरल
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने स्कूलों के लिए विस्तारित नाश्ता योजना शुरू की है ?
Answer: — Tamil Nadu/तमिल नाडु
हाल ही में किसने ‘FIDE विश्वकप 2023’ जीता है ?
Answer: — Magnus Carlson/मेग्नस कार्लसन
हाल ही में किस देश में वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन का निधन हुआ है ?
Answer: — Russia/रूस
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हनुमान लोक का उद्धघाटन किया है ?
Answer: — Madhya Pradesh/मध्यप्रदेश
हाल ही में रूस का मिनिन विश्वविद्यालय भारत में कहाँ अपना अध्ययन केंद्र स्थापित करेगा ?
Answer: — CCSU
हाल ही में इंडियन पंप मैन्युफैक्चर्रस एसोसिएशन का अध्यक्ष कौन है ?
Answer: — K. V. Kartik/के.वीं कार्तिक.