India Sarkari Naukri
Feb 6
February Month Daily Current Affairs In Hindi 2024-Sarkari Naukri
29 February 2024 Current Affairs in English & Hindi
हाल ही में ‘बालाकोट स्ट्राइक दिवस’ कब मनाया गया ?
Answer: — February 26/26 फरवरी
हाल ही में सेफ अंडर-16 महिला चैंपियनशिप का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
Answer: — Nepal/नेपाल
हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए ‘सवेरा’ कार्यक्रम शुरू किया है ?
Answer: — Haryana/हरियाणा
हाल ही में कहाँ डेजर्ट फेस्टिवल 2024 शुरू हुआ है ?
Answer: — Jaisalmer/जैसलमेर
हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है ?
Answer: — Lucknow/लखनऊ
हाल ही में विश्व बैंक के जीईएफ की पहली महिला डायरेक्टर कौन बनी है ?
Answer: — Geeta Batra/गीता बत्रा
हाल ही में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने किसके साथ समझौता किया है ?
Answer: — SIDBI/सिडबी
हाल ही में आयी नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश में गरीबी कम होकर कितने प्रतिशत पर आ गयी है ?
Answer: — 5%
हाल ही में पंकज उदास का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Answer: — Singer/गायक
हाल ही में स्क्रीन एक्टर गिल्ड अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता का अवार्ड किसने जीता ?
Answer: — Killian Murphy/किलियन मर्फी
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ भारत के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया है ?
Answer: — Dwarika/द्वारका
हाल ही में कहाँ ‘अट्टुकल पोंगल फेस्टिवल’ मनाया गया है ?
Answer: — Kerala/केरल
हाल ही में श्री साद अहमद वाराइच भारत में किस देश के उच्चायुक्त बने है ?
Answer: — Pakistan/पाकिस्तान
हाल ही में विश्व व्यापार संगठन का 13वा मंत्रिस्तरीय सम्मलेन कहाँ शुरू हुआ है ?
Answer: — Abu Dhabi/अबू धाबी
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी है ?
Answer: — Sikkim/सिक्किम
28 February 2024 Current Affairs in English & Hindi
भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्पेसपोर्ट तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के कुलसेकरपट्टिनम में बनाया जाएगा।
28 फरवरी को ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस‘ मनाया जाएगा।
भारत के पहले ‘मिशन गगनयान’ (Gaganyaan Mission) के लिए चार एस्ट्रोनॉट का चयन किया गया है, उनके नाम ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंगकमांडर शुभांशु शुक्ला है।
भारतीय-अमरीकी मूल के कम्प्यूटर इंजीनियर और प्रोफेसर ‘अशोक वीरराघवन’ को टेक्सास के सर्वोच्च अकादमिक पुरस्कार “एडिथ और पीटर ओ’डॉनेल” से सम्मानित किया गया है।
हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद ‘शफीकुर्रहमान बर्क’ का 94 वर्ष की आयु में निधन हुआ है।
‘मरियम नवाज’ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी हैं।
हाल ही में ‘अदाणी ग्रुप’ ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा गोला बारूद और मिसाइल कॉम्प्लेक्स लॉन्च किया है।
ऑयल इंडिया लिमिटेड अबू धाबी में अपना पहला ‘वैश्विक सहयोगी रोड शो’ आयोजित करेगा।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने ‘राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन’ की शुरुआत की है।
जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में उपराज्यपाल ‘मनोज सिन्हा’ ने दूसरे एरोसोल विंटर स्कूल – ‘मंथन 2024’ का उद्घाटन किया है।
‘अल्जीरिया’ में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद का उद्घाटन हुआ है।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भारत की सबसे बड़ी ‘सौर बैटरी परियोजना’ का अनावरण किया गया है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में दुनिया की पहली वैदिक घड़ी लगाई जाएगी।
विश्व व्यापार संगठन (WTO) का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन ‘अबुधाबी’ में शुरू हुआ है।
बिहार राज्य सरकार ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए ‘सिडबी’ के साथ समझौता किया है।
? 27 February 2024 Current Affairs ?
हाल ही में ‘रक्षा सुरक्षा कोर’ का 77वा स्थापना दिवस कब मनाया गया ?
Answer: — February 25/25 फरवरी
हाल ही में भारत और किस देश के बीच वाणिज्य दूत स्तर का 11वा द्विपक्षीय संवाद हुआ है ?
Answer: — America/अमेरिका
हाल ही में राष्ट्र सार्वजानिक स्वास्थ भारत सम्मेलन 2024 का आयोजन कहाँ किया गया है ?
Answer: — Delhi/दिल्ली
हाल ही में कहाँ के एथलीटों ने दुनिया की सबसे ऊँची फ्रोजेन लेक मैराथन जीती है ?
Answer: — Bhopal/भोपाल
हाल ही में पर्पल फेस्ट का आयोजन कहाँ किया गया ?
Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
हाल ही में कुमार साहनी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Answer: — Director/डायरेक्टर
हाल ही में किस विश्वविद्यालय को UGC से श्रेणी – 1 का दर्जा मिला है ?
Answer: — Bihar Central University/बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय
हाल ही में एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप 2024 कहाँ शुरू हुई है ?
Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त अभ्यास धर्म गार्डियन का शुभारंभ हुआ है ?
Answer: — Japan/जापान
हाल ही में कोलंबिया की सरकार ने किस महासागर में 316 साल पहले डूबे जहाज का मलबा निकालने की घोषणा की है ?
Answer: — Atlantic Ocean/अटलांटिक महासागर
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ 4150 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया है ?
Answer: — Dwarika/द्वारका
हाल ही में केंद्र सरकार ने सेरोगेसी रूल्स 2022 के किस नियम में बदलाव किया है ?
Answer: — Rule 7/नियम 7
हाल ही में किस देश ने 2030 तक 1.5 लैह टन हाइड्रोजन उत्त्पादन का लक्ष्य रखा है ?
Answer: — Vietnam/वियतनाम
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण किया है ?
Answer: — Varanasi/वाराणसी
हाल ही में UAE सरकार ने भारतीय टूरिस्ट के लिए वीजा का अवधी को बढ़कर कितने साल कर दिया है ?
Answer: — 5 Years/5 साल
? 26 February 2024 Current Affairs ?
हाल ही में ‘विश्व चिंतन दिवस’ कब मनाया गया ?
Answer: — February 22/22 फरवरी
हाल ही में किस देश ने पहली बार पांचवी पीड़ी का फाइटर जेट बनाया है ?
Answer: — Turkey/तुर्की
हाल ही में कहाँ दुनिया की सबसे ऊँची जमी हुई झील मैराथन का आयोजन किया गया है ?
Answer: — Ladakh/लद्दाख
हाल ही में किसने 36वे ‘वार्षिक पुष्प शो’ की मेजबानी की है ?
Answer: — Noida/नॉएडा
हाल ही में जारी रेटिंग के अनुसार दुनिया के सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता कौन बने है ?
Answer: — Narendra Modi/नरेंद्र मोदी
हाल ही में किसे दादा साहेब फाल्के अंतराष्ट्रीय अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है ?
Answer: — Shahrukh Khan/शाहरुख़ खान
हाल ही में किसने स्वदेसी एप स्टोर INDUS लांच किया है ?
Answer: — PhonePe
हाल ही में चौथे खेलों इंडिया शीतकालीन खेलों का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
Answer: — Gulmarg/गुलमर्ग
हाल ही में भारत ने बुद्ध के 4 अवशेष किस देश में भेजे है ?
Answer: — Thailand/थाईलैंड
हाल ही में किस राज्य सरकार ने बैग लेस स्कूल की पहल शुरू की है ?
Answer: — Madhya Pradesh/मध्यप्रदेश
हाल ही में एंड्रियास ब्रेहम का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Answer: — Footballer/फुटबॉलर
हाल ही में अंतराष्ट्रीय पर्यटन एक्सपो का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
Answer: — Gray Noida/ग्रे नॉएडा
हाल ही में किस देश में अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजित किया जाएगा ?
Answer: — Sri Lanka/श्रीलंका
हाल ही में उत्तरप्रदेश का पहला कछुआ संरक्षण रिज़र्व कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
Answer: — Gonda/गोंडा
हाल ही में सरकार ने अंतरिक्ष क्षेत्र में कितने प्रतिशत विदेशी निवेश को मंजूरी दी है ?
Answer: — 100%
25 February 2024 Current Affairs in English & Hindi
हाल ही में 24 फरवरी को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस 2024‘ मनाया गया है।
भारत की सबसे बड़ी ‘रक्षा उपकरण प्रदर्शनी’ पुणे के पास मोशी में शुरू हुई है।
दुबई में ‘महाबिज- 2024′ का आयोजन 24 और 25 फरवरी तक किया गया है।
भारत और अमेरिका देश के बीच वाणिज्य दूत स्तर का ‘11वां द्विपक्षीय संवाद’ हुआ है।
मशहूर अभिनेता ‘अशोक सराफ’ को ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया हैं।
राष्ट्रपति के द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व एमडी एवं सीईओ ‘ए.एस. राजीव’ को नया सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है।
दिल्ली में ‘राष्ट्र सार्वजनिक स्वास्थ्य भारत सम्मेलन 2024’ का आयोजन किया गया है।
वित्त मंत्री ‘निर्मला सीतारामन’ ने नई दिल्ली में वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद की 28वीं बैठक की अध्यक्षता की है।
हाल ही में भारतीय मूल की ‘लीना नायर’ को टाइम्स मैगजीन में ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ में जगह मिली हैं।
हाल ही में ‘असम’ राज्य सरकार ने मुस्लिम विवाह और तलाक़ पंजीकरण अधिनियम, 1935 को समाप्त कर दिया है।
? 24 February 2024 Current Affairs ?
हाल ही में 20 फ़रवरी को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया ?
Answer: — Mizoram/मिजोरम
हाल ही में कौनसा देश ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ में शामिल हुआ है ?
Answer: — Malta/माल्टा
हाल ही में शशि थरूर को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डे ला लीजन डी’ होनर से सम्मानित किया गया ?
Answer: — France/फ्रांस
हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए शुभमन गिल किस राज्य के स्टेट आइकॉन बने है ?
Answer: — Punjab/पंजाब
हाल ही में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहाँ भारत के पहले स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन किया है ?
Answer: — Sambalpur/सम्बलपुर
हाल ही में किसे कोटक महिंद्रा बैंक के संयुक्त प्रबंधक निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Answer: — KVS Maniyan/KVS मनियन
हाल ही में किस देश में सैन्य अभ्यास ‘शांति प्रयास IV’ शुरू हुआ है ?
Answer: — Nepal/नेपाल
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हिमालयन बास्केट लांच किया है ?
Answer: — Uttrakhand/ उत्तराखंड
हाल ही में ऋतुराज सिंह का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Answer: — Actor/अभिनेता
हाल ही में जीडी बिरला पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला वैज्ञानिक कौन बनी है ?
Answer: — Aditi Sen Day/अदिति सेन डे
हाल ही में नीम शिखर सम्मलेन और वैश्विक नीम व्यापार मेला कहाँ आयोजित हुआ ?
Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
हाल ही में 7वा भारत – जापान एक्ट ईस्ट फॉर्म कहाँ हुआ है ?
Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ भारत की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया है ?
Answer: — Jammu/जम्मू
23 February 2024 Current Affairs in English & Hindi
23 फरवरी को ‘विश्व शांति और समझ दिवस 2024‘ मनाया जाएगा।
लद्दाख में विश्व प्रसिद्ध पैंगोंग त्सो झील पर पहली ‘फ्रोजेन लेक मैराथन’ (Ladakh Frozen Lake Marathon) का आयोजन किया गया है।
प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने ‘आयुष समग्र कल्याण केंद्र’ का उद्घाटन किया है।
‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के अंतर्गत गोल्डन कार्ड जारी करने में महाराष्ट्र का कोल्हापुर जिला अग्रणी बना है।
एम्स और ‘IIT दिल्ली’ ने रोगियों के लिये प्रत्यारोपण सर्जरी बेहतर बनाने की दिशा में साझेदारी की है।
भारत सरकार ने ‘अंतरिक्ष क्षेत्र’ में 100 % FDI को मंजूरी दी है।
उत्तर प्रदेश राज्य का पहला ‘कछुआ संरक्षण रिजर्व’ गोंडा जिले में स्थापित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के खजुराहो में ‘विश्व प्रसिद्ध खजुराहो नृत्य महोत्सव’ शुरू हुआ है।
श्रीलंका के कोलंबो में 01 मार्च से ‘अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव’ आयोजित किया जाएगा।
जर्मनी के स्टार फुटबॉलर ‘एंड्रियास ब्रेहमे’ का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ‘बैग-लैस स्कूल’ पहल की शुरुआत की है।
उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा ‘अंतरराष्ट्रीय ट्रेवल शो 2024′ का मेजबान बना है।
‘माल्टा’ अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 119वां देश बना है।
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली में लोधी रोड स्थित पृथ्वी भवन के एमओईएस मुख्यालय में एक ‘आकर्षक सेल्फी प्वाइंट’ का उद्घाटन किया है।
? 22 February 2024 Current Affairs ?
हाल ही में ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’ कब मनाया गया ?
Answer: — February 20/20 फरवरी
हाल ही में किस देश ने ‘यूक्रेन पुननिर्माण सम्मलेन’ की मेजबानी की है ?
Answer: — Japan/जापान
हाल ही में 20 फ़रवरी को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया ?
Answer: — Mizoram/मिजोरम
हाल ही में कौनसा देश ‘अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन’ में शामिल हुआ है ?
Answer: — Malta/माल्टा
हाल ही में शशि थरूर को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डे ला लीजन डी’ होनर से सम्मानित किया गया ?
Answer: — France/फ्रांस
हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए शुभमन गिल किस राज्य के स्टेट आइकॉन बने है ?
Answer: — Punjab/पंजाब
हाल ही में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहाँ भारत के पहले स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन किया है ?
Answer: — Sambalpur/सम्बलपुर
हाल ही में किसे कोटक महिंद्रा बैंक के संयुक्त प्रबंधक निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Answer: — KVS Maniyan/KVS मनियन
हाल ही में किस देश में सैन्य अभ्यास ‘शांति प्रयास IV’ शुरू हुआ है ?
Answer: — Nepal/नेपाल
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हिमालयन बास्केट लांच किया है ?
Answer: — Uttrakhand/ उत्तराखंड
हाल ही में ऋतुराज सिंह का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Answer: — Actor/अभिनेता
हाल ही में जीडी बिरला पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला वैज्ञानिक कौन बनी है ?
Answer: — Aditi Sen Day/अदिति सेन डे
हाल ही में नीम शिखर सम्मलेन और वैश्विक नीम व्यापार मेला कहाँ आयोजित हुआ ?
Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
हाल ही में 7वा भारत – जापान एक्ट ईस्ट फॉर्म कहाँ हुआ है ?
Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ भारत की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया है ?
Answer: — Jammu/जम्मू
21 February 2024 Current Affairs in English & Hindi
21 फरवरी को मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
हाल ही में नेपाल देश में ‘राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’ मनाया गया है।
अनुश अग्रवाल ने भारत का पहला ‘पेरिस ओलंपिक कोटा’ जीता है।
श्रीलंका में ‘भारतीय आवास परियोजना’ के अंतर्गत 1,300 घरों के निर्माण का औपचारिक शुभारंभ हुआ है।
अरुणाचल प्रदेश राज्य ने अपना 38वां ‘राज्य दिवस’ मनाया है।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में केला-उत्सव 2024 का आयोजन किया गया है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के संबलपुर में भारत के पहले ‘स्किल इंडिया सेंटर’ का उद्घाटन किया है।
भौतिकशास्त्र वैज्ञानिक ‘अदिति सेन डे’ को प्रतिष्ठित ‘घनश्यामदास बिड़ला पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।
अरुणाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री चाउना मैन ने ‘भारत लोक संगीत-अरुणाचल उत्सव 2024’ के ‘लोगो’ का अनावरण किया है।
छत्तीसगढ़ राज्य में ‘पीएम श्री योजना’ का शुभारंभ हुआ है।
‘केवीएस मनियन’ को ‘कोटक महिंद्रा बैंक’ के संयुक प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
प्रख्यात लेखक और कांग्रेस नेता ‘शशि थरूर’ को फ्रांस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘शेवेलियर डे ला लीजन डी’होनूर’ से सम्मानित किया गया है।
बॉलीवुड अभिनेता ‘ऋतुराज सिंह’ का 59 वर्ष की आयु में निधन हुआ है।
भारत के दिग्गज बल्लेबाज ‘शुभमन गिल’ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब के स्टेट आइकॉन बने है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘हिमालयन बास्केट’ लॉन्च किया है।
20 February 2024 Current Affairs in English & Hindi
20 फरवरी को ‘पेंगुइन जागरूकता दिवस‘ मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल में ‘श्री कल्कि धाम मंदिर’ का शिलान्यास किया है।
77वें BAFTA अवार्ड्स 2024 में ‘ओपनहाइमर’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड जीता है।
‘लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी’ ने थल सेना के नए उपप्रमुख का पदभार ग्रहण किया है।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में ‘फ्रांस’ देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
IREDA और ‘पंजाब नेशनल बैंक’ के बीच अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के सह-वित्तपोषण के लिए समझौता हुआ है।
निवेश और धोखाधड़ी वाली योजनाओं पर जागरूकता फैलाने के लिए IEPFA और ‘डीबीएस बैंक’ ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
भारत-जापान एक्ट ईस्ट फोरम की सातवीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
हाल ही में ‘जम्मू-कश्मीर’ में एक नई मेमू और डीएमयू ट्रेन चलाई जाएगी।
रामजी गोंड स्मृति स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय की स्थापना हैदराबाद में की जाएगी।
‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का चौथा संस्करण गुवाहाटी में शुरू हुआ है।
इसरो ने युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम ‘युविका 2024′ प्रस्तुत किया है।
‘प्रदीप कुमार सिन्हा’ ICICI बैंक के गैर-कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष बने हैं।
महाराष्ट्र के धुले जिले में पहला ‘बाल अनुकूल पुलिस स्टेशन’ खोला गया है।
भारत ने ‘बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024′ का खिताब अपने नाम किया है।
19 February 2024 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीच दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
Quiz No. 01?‘ताज महोत्सव 2024‘ उत्तर प्रदेश के आगरा में 18 से 27 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
Quiz No. 02?भारतीय वायु सेना ने जैसलमेर के पोकरण में ‘वायु-शक्ति अभ्यास’ किया है।
Quiz No. 03?मशहूर गीतकार और कवि ‘गुलजार’ को प्रतिष्ठित ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।
Quiz No. 04?एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में ‘हरमिलन बैंस’ ने गोल्ड मेडल जीता है।
Quiz No. 05?ग्रीस के प्रधानमंत्री ‘किरियाकोस मित्सोटाकिस’ भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आएंगे।
Quiz No. 06?‘60वें म्युनिख सुरक्षा सम्मेलन’ का आयोजन जर्मनी में किया गया है।
Quiz No. 07?हाल ही में चाइल्ड आर्टिस्ट ‘सुहानी भटनागर’ का 19 वर्ष की आयु में निधन हुआ है।
Quiz No. 08?‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023′ का आयोजन असम राज्य में किया गया है।
Quiz No. 09?12वें वार्षिक यात्री समीक्षा पुरस्कार 2024 में ‘हिमाचल प्रदेश’ को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
Quiz No. 10?इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) ने अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ‘IIT रुड़की’ के साथ समझौता किया है
? 18 February 2024 Current Affairs ?
हाल ही में काजी नेमु को किस राज्य के राज्य फल के रूप मान्यता दी गयी है ?
Answer: — Assam/असम
हाल ही में जनवरी 2024 का ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे चुना गया है ?
Answer: — Shamar Joseph and Amy Hunter/शामर जोशेफ और एमी हंटर
हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार ने बेहतर आपदा प्रबंधन के लिए किस IIT के साथ समझौता करने का फैसला किया है ?
Answer: IIT Roorkee/IIT रूड़की
हाल ही में किसने ‘AI पावर्ड सड़क सुरक्षा’ के लिए 9वा गवर्नमेंट पुरस्कार जीता ?
Answer: — Bharat/भारत
हाल ही में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने किस देश के रेसलिंग फेडरेशन का निलंबन रद्द किया ?
Answer: — Bharat/भारत
हाल ही में किस देश में एक दिन के विश्व के सबसे बड़े चुनाव के लिए मतदान हुआ है ?
Answer: — Indonesia/इंडोनेशिया
हाल ही में भारत किस द्वीप समूह पर नया नवल बेस स्थापित करने जा रहा है ?
Answer: — Agatti and Minicoy/अगत्ती और मिनिकॉय
हाल ही में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की नकद राशि बढाकर कितनी की गयी है ?Answer: — 15 lakh
हाल ही में पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना के अंतरगत कितने यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराइ जायेगी ?
Answer: — 300 Units/300 यूनिट
हाल ही में कौन आदिवासी महिला तमिलनाडु की सिविल जज बानी है ?
Answer: — Shripati/श्रीपति
हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक महा स्वप्निकुडु का विमोचन किया गया है ?
Answer: — P. Vikram/पि विक्रम
Which state government has recently launched Swayam Yojana?
हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वयं योजना लांच की है ?
Answer: — Odisha/ओडिशा
Where has the Badminton Asia Team Championship 2024 started recently?
हाल ही में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 कहाँ शुरू हुई है ?
Answer: — Malaysia/मलेशिया
Recently, researchers of which country have discovered an approximately 1 kilometer long stone wall in the Baltic Sea?
हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने बाल्टिक सागर में लघभग 1 किलोमीटर लंबी पत्थर की दीवार की खोज की है ?
Answer: — Germany/जर्मनी
17 February 2024 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीच दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
Quiz No. 01?आई. सी. सी. पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 की सह-मेजबानी किस देश द्वारा की जाएगी ?
उत्तर। संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.)।
इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे।
Quiz No. 02?BHEL हरियाणा का पहला 800 मेगावाट का अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट कहाँ स्थापित करेगा ?
उत्तर। यमुनानगर।
BHEL को हरियाणा के पहले अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट का ऑर्डर मिला।
Quiz No. 03?कौन सा राज्य पुलिस बल आंसू गैस की तैनाती के लिए ड्रोन का उपयोग करने वाला भारत का पहला पुलिस बल बन गया ?
उत्तर। हरियाणा।
हरियाणा पुलिस आंसू गैस के लिए ड्रोन का उपयोग करने वाली पहली पुलिस बल है।
Quiz No. 04?फरवरी 2024 में बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया ?
उत्तर। चित्रकूट।
मध्य प्रदेश के चित्रकूट में बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
Quiz No. 05?भारत की पहली हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवा (HEMS) किस राज्य में शुरू होने वाली है ?
उत्तर। उत्तराखंड।
उत्तराखंड भारत की पहली हेलीकॉप्टर आपातकालीन सेवा शुरू करेगा।
Quiz No. 06?‘मल्टीपर्पज ऑक्टोकॉप्टर’ विकसित करने के लिए किसे विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर। वरिंदर सिंह।
हवलदार वरिंदर सिंह को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।
Quiz No. 07?“पुराण” प्रणाली का उद्देश्य किस स्क्रिप्ट पर टाइपिंग अनुभव को बढ़ाना है ?
उत्तर। गुरुमुखी।
पंजाबी विश्वविद्यालय ने “पुराण” प्रणाली शुरू की।
Quiz No. 08?रक्षा मंत्रालय ने सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल के माध्यम से कुल ऑर्डर मूल्य में 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। गवर्नमेंट-ई-मार्केटप्लेस (GeM) किस वर्ष में लॉन्च किया गया था ?
उत्तर। 2016।
रक्षा मंत्रालय ने सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पोर्टल के माध्यम से कुल ऑर्डर मूल्य में 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।
Quiz No. 09?किस संगठन ने मौसम उपग्रह INSAT-3DS लॉन्च करेगा ?
उत्तर। ISRO।
ISRO मौसम उपग्रह INSAT-3DS लॉन्च करेगा।
Quiz No. 10?RCTC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर। संजय कुमार जैन।
संजय कुमार जैन ने IRCTC के CMD का पदभार संभाला।
16 February 2024 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीच दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
Quiz No. 01?विश्व की पहली ‘हवाई टैक्सी’ सेवा का शुभारंभ दुबई में किया गया है।
Quiz No. 02?जर्मनी के अनुसंधानकर्ताओं ने ‘बाल्टिक सागर’ में लगभग 1 किलोमीटर लंबी पत्थर की दीवार की खोज की है।
Quiz No. 03?अन्ना विश्वविद्यालय में दो-दिवसीय ‘सामुदायिक रेडियो सम्मेलन 2024′ का आयोजन किया गया है।
Quiz No. 04?रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देहरादून में देश के पहले ‘CDS जनरल बिपिन रावत’ की प्रतिमा का अनावरण किया है।
Quiz No. 05?मलेशिया में ‘बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024′ शुरू हुई है।
Quiz No. 06?संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ‘Rupay कार्ड’ लॉन्च किया गया है।
Quiz No. 07?रक्षा मंत्रालय ने 11 शक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स खरीदने के लिए ‘भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ के साथ अनुबंध किया है।
Quiz No. 08?अंडर-19 नेशनल स्कूल गेम मार्शल आर्ट गतका चैंपियनशिप 2024 में ‘मनदीप कौर’ ने ‘गोल्ड मेडल’ जीता है।‘
Quiz No. 09?’36वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला’ हैदराबाद में आयोजित किया गया है।
Quiz No. 10?‘रणजीत कुमार अग्रवाल’ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के 72वें अध्यक्ष बने हैं।
Quiz No. 11?‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ (Reliance Industries) 20 लाख करोड़ का मार्केट कैपिटलाइजेशन पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी है।
Quiz No. 12?ओडिशा के ‘गुप्तेश्वर वन’ को राज्य का चौथा जैव विविधता-विरासत स्थल घोषित किया गया है।
Quiz No. 13?भारत को विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में प्रतिष्ठित ‘नौवां गोवटैक प्राइज’ प्रदान किया गया है।
Quiz No. 14?‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के अंतर्गत 300 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।
Quiz No. 15?14 फरवरी को ‘बसंत पंचमी‘ का त्योहार मनाया जाएगा।
15 February 2024 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीच दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
Quiz No. 01?गुजरात के अहमदाबाद में ‘गांधीनगर प्रीमियर लीग 2024′ का आयोजन किया गया है।
Quiz No. 02?हाल ही में भारत में ‘सामुदायिक रेडियो’ के 20 वर्ष पूरे हुए है।
Quiz No. 03?75वीं स्ट्रैंडजा मेमोरियल मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2024 में ‘अमित पंघाल’ ने गोल्ड मेडल जीता है।
Quiz No. 04?हाल ही में ‘अलेक्जेंडर स्टब’ फिनलैंड के राष्ट्रपति का चुनाव जीते हैं।
Quiz No. 05?हाल ही में क़तर देश ने आठ ‘पूर्व भारतीय नौसैनिकों’ को रिहा किया हैं।
Quiz No. 06?हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने नया ‘वर्किंग लॉ बिल’ पेश किया है।
Quiz No. 07?एम्स, नई दिल्ली ने एम्स लिवरपूल कोलैबोरेटिव सेंटर फॉर ट्रांसलेशनल रिसर्च इन हेड एंड नेक कैंसर के लिए ‘लिवरपूल विश्वविद्यालय’ के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
Quiz No. 08?इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ को प्रतिष्ठित ‘केपीपी नांबियार पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Quiz No. 09?हाल ही में कोलकाता के न्यू टाउन स्थित स्टेट बैंक इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप में ‘रोजगार मेले’ का आयोजन किया गया है।
Quiz No. 10?गठिया रोग को लेकर ‘एम्स’ नई दिल्ली और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के बीच समझौता हुआ है।
Quiz No. 11?हाल ही में हिंदी और मैथिली की प्रख्यात लेखिका ‘उषा किरण खान’ का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।
Quiz No. 12?उत्तर प्रदेश राज्य में पहली बार ‘सेमीकंडक्टर नीति’ लागू की गई है।
Quiz No. 13?‘पथुम निसांका’ (Pathum Nissanka) वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर बने हैं।
Quiz No. 14?बिहार विधानसभा के नए स्पीकर ‘नंद किशोर यादव’ बने हैं।
Quiz No. 15?13 फरवरी को ‘अंतरराष्ट्रीय मिर्गी दिवस‘ मनाया जाएगा।‘
14 February 2024 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीच दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
Quiz No. 01?श्रीलंका और मॉरीशस फास्ट डिजिटल पेमेंट के लिए भारतीय भुगतान प्रणाली ‘UPI’ को अपनाएंगे
Quiz No. 02?टेनिस मेंस सिंगल्स में ‘सुमित नागल’ ने चेन्नई ओपन एटीपी चेलैंजर ट्रॉफी जीती है।
Quiz No. 03?‘अजय कुमार चौधरी’ को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के गैर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
Quiz No. 04?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मध्य प्रदेश’ राज्य में रेल, सड़क और पेयजल परियोजनाओं का शुभारंभ किया है।
Quiz No. 05?संगीत नाटक अकादमी हैदराबाद में ‘दक्षिण भारत सांस्कृतिक केंद्र’ स्थापित करेगी।
Quiz No. 06?‘भारतीय नौसेना का वार्षिक मरम्मत सम्मेलन 2024′ मुंबई में संपन्न हुआ है।
Quiz No. 07?‘सुत्तूर यात्रा महोत्सव 2024′ कर्नाटक राज्य के मैसूर में शुरू हुई है।
Quiz No. 08?IREDA और IIT भुवनेश्वर ने स्वच्छ ऊर्जा नवाचार के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
Quiz No. 09?दिल्ली में 57वीं स्टेट्समैन विंटेज और क्लासिक कार रैली का आयोजन किया गया है।
Quiz No. 10?मसाला ब्रांड KPG ने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
13 February 2024 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीच दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
Quiz No. 01?जम्मू कश्मीर में दूसरा ‘सरस आजीविका मेला’ शुरु हुआ है।
Quiz No. 02?मेघालय राज्य में तीन दिवसीय ‘व्यापार मेला’ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।
Quiz No. 03?स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ‘मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ (MDA) अभियान शुरू किया है।
Quiz No. 04?‘चेन्नई सुपरकिंग्स’ ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
Quiz No. 05?हाल ही में ‘स्टीलबर्ड’ दुनिया की सबसे बड़ी हेलमेट उत्पादक कंपनी बनी है।
Quiz No. 06?नेपाल देश के तमांग समुदाय ने ‘सोनम लोसार’ के अवसर पर नया साल मनाया है।
Quiz No. 07?‘अजय कुमार चौधरी’ को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के गैर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
Quiz No. 08?बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘करीना कपूर खान’ को मसाला ब्रांड KPG ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है
Quiz No. 09?संयुक्त अरब अमीरात में ‘11वें विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024’ का आयोजन 12 फरवरी से 14 फरवरी, 2024 तक किया जाएगा।
Quiz No. 10?11 फरवरी, 2024 को ‘विश्व बीमार दिवस’ मनाया जाएगा।
स्वास्थ्य एवं‘
12 February 2024 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीच दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
Quiz No. 01?कृषि वैज्ञानिक और हरित क्रांति के जनक ‘डॉ. एम एस स्वामीनाथन‘ को ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा।
Quiz No. 02?10 फरवरी, 2024 को ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ मनाया जाएगा।
Quiz No. 03?संयुक्त अरब अमीरात में ‘11वें विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024’ का आयोजन 12 फरवरी से 14 फरवरी, 2024 तक किया जाएगा।
Quiz No. 04?नई दिल्ली में ‘सुशासन महोत्सव 2024’ का आयोजन किया गया है।
Quiz No. 05?भारत और रवांडा की पहली संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक ‘किगाली’ में शुरू हुई है।
Quiz No. 06?हाल ही में ‘CSIR-NIScPR’ ने अपना तृतीय स्थापना दिवस मनाया है।
Quiz No. 07?हाल ही में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान देश ने दक्षिण चीन सागर में ‘संयुक्त युद्धाभ्यास’ किया है।
Quiz No. 08?मशहूर संगीतकार ‘प्यारेलाल शर्मा’ को कला में उनके योगदान के लिए ‘लक्ष्मीनारायण अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
Quiz No. 09?राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने नई दिल्ली में “रोड टू पेरिस 2024: चैंपियनिंग क्लीन स्पोर्ट्स एंड यूनाइटिंग फॉर एंटी-डोपिंग” सम्मेलन का आयोजन किया है।
Quiz No. 10?‘विश्व पुस्तक मेला 2024′ का आयोजन 10 फरवरी से 18 फरवरी तक नई दिल्ली में किया जाएगा।‘
Quiz No. 11?अरूणाचल प्रदेश राज्य में ‘तवांगचू टाइड्स इंटरनेशनल कयाकिंग चैंपियनशिप 2024′ शुरू हुई है।‘
Quiz No. 12?चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऑफिशियल स्पांसर के लिए विमानन कंपनी ‘इतिहाद एयरवेज’ के साथ समझौता किया है।
Quiz No. 13?इस वर्ष खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 का शुभंकर ‘अष्टलक्ष्मी’ है।
Quiz No. 14?एयरबस कंपनी ने भारत की ‘डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज’ कंपनी को विमान दरवाजे का सबसे बड़ा निर्यात ऑर्डर दिया है।
10 February 2024 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीच दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
Quiz No. 01?पांच दिवसीय ‘विश्व रक्षा शो 2024′ रियाद में संपन्न हुआ है।
Quiz No. 02?गुजरात सरकार ने छठी से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ के मूल्यों को शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया है।
Quiz No. 03?भारत के राजनयिक ‘इंद्रमणि पांडेय’ ने BIMSTEC के महासचिव का पदभार संभाला है।
Quiz No. 04?‘ICC टेस्ट रैंकिंग 2024′ में भारतीय तेज गेंदबाज ‘जसप्रीत बुमराह’ ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।
Quiz No. 05?विश्व बैंक के लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स रिपोर्ट 2023 के अनुसार भारत 38वें पायदान पर है।
Quiz No. 06?माइक्रोसॉफ्ट कंपनी 2025 तक बीस लाख से अधिक भारतीयों को AI के कौशल में सक्षम बनाने का प्रशिक्षण देगी।
Quiz No. 07?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘PRITHvi VIgyan योजना’ का अनावरण किया है।
Quiz No. 08?दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज (IP कॉलेज) ने अपना ‘शताब्दी समारोह’ मनाया है।
Quiz No. 09?उतराखंड राज्य में ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड‘ (UCC) बिल पास हुआ है।‘
Quiz No. 10?08 फरवरी को ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2024‘ मनाया जाएगा।‘
09 February 2024 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीच दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
Quiz No. 01?हाल ही में 06 फरवरी को ‘महिला जननांग विकृति के लिए शून्य सहनशीलता दिवस 2024′ मनाया गया है।
Quiz No. 02?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा राज्य में ‘भारत ऊर्जा सप्ताह-2024′ का उद्घाटन किया है।
Quiz No. 03?बांग्लादेश के विदेश मंत्री ‘डॉ. हसन महमूद’ तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हैं।
Quiz No. 04?देश का पहला ‘डिजिटल राष्ट्रीय संग्रहालय’ हैदराबाद के सलारजंग संग्रहालय में बनाया जाएगा।
Quiz No. 05?‘अहमद अवद बिन मुबारक’ यमन देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं।‘
Quiz No. 06?UAE ने सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को ‘गोल्डन वीजा’ प्रदान किया है।
Quiz No. 07?दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि नई दिल्ली में किन्नरों के लिए ‘बस यात्रा’ नि:शुल्क होगी।
Quiz No. 08?उत्तर प्रदेश के नोएडा में ‘आदियोगी शिव’ की 242 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
Quiz No. 09?पहली ‘बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 2024′ नई दिल्ली में शुरू हुई है।
Quiz No. 10?इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ने मुंबई में ‘द ग्रेट इंडियन बोर्ड रिबूट: रोड शो 2024’ के उद्घाटन समारोह की मेजबानी की है।
Quiz No. 11?महाराष्ट्र राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री वयोश्री योजना’ शुरू करने का फैसला किया है।
Quiz No. 12?मोदी एंटरप्राइजेज की चेयरपर्सन डॉ बीना मोदी को ‘आउटस्टैंडिंग बिजनेस वुमन ऑफ द ईयर – 2023’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Quiz No. 13?राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में ‘सुनील कुमार’ ने 87 किग्रा वर्ग में ग्रीको-रोमन खिताब अपने नाम किया है।
Quiz No. 14?ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में दुनिया के दूसरे सबसे पॉवरफुल CEO ‘मुकेश अंबानी’ बने है।
Quiz No. 15?‘जस्टिस विजय विश्नोई’ ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है।
07 February 2024 Current Affairs in Hindi Today
Quiz No. 01?नई दिल्ली में 4 दिवसीय ‘राष्ट्रीय आरोग्य मेला 2024’ संपन्न हुआ है।
Quiz No. 02?इसरो के गगनयान मिशन से पहली महिला रोबोट अंतरिक्ष यात्री ‘व्योममित्र’ अंतरिक्ष में उड़ान भरेगी।into space.
Quiz No. 03?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के ‘गुवाहाटी’ में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास-परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया हैं।
Quiz No. 04?हाल ही में हिमाचल प्रदेश के भवारना से ‘गांव चलो अभियान’ की शुरूआत हुई है।
Quiz No. 05?हाल ही में भारत 34 हजार टन आलू ‘बांग्लादेश’ को निर्यात करेगा।
Quiz No. 06?नामीबिया के राष्ट्रपति ‘हागे गॉटफ्रीड गाइनगोब’ का 82 वर्ष की आयु में निधन हुआ है।
Quiz No. 07?अभिनेता रणवीर सिंह ऑडियो वियरेबल ब्रांड ‘boAT’ के ब्रांड एंबेसडर और निवेशक बने है।
Quiz No. 08?‘काला घोड़ा कला महोत्सव 2024’ का आयोजन 05 फरवरी से किया जाएगा।‘
Quiz No. 09?पुजारी ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी को केरल में ‘शंकर स्मृति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
Quiz No. 10?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में “माँ कामाख्या मंदिर कॉरिडोर” का शिलान्यास किया है
Quiz No. 11?वरिष्ठ अधिकारी ‘संजय जाजू’ को नया सूचना एवं प्रसारण सचिव नियुक्त किया गया है।
Quiz No. 12?बिहार की राजधानी पटना में देश का पहला तांबे के आवरण वाला ‘बापू टावर’ बनाया गया है।
Quiz No. 13?रॉकी फेम अभिनेता ‘कार्ल वेदर्स’ का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
Quiz No. 14?उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने ‘9 इनक्रेडिबल इयर्स हरियाणा गवर्नमेंट’ पुस्तक का विमोचन किया है।
Quiz No. 15?झारखंड राज्य में ‘पूर्वी क्षेत्र कृषि मेला 2024′ शुरू हुआ है।
08 February 2024 Current Affairs in Hindi Today
Quiz No. 01?06 फरवरी से ‘अंतरराष्ट्रीय विकास सप्ताह’ मनाया जाएगा।
Quiz No. 02?मशहूर गायक और संगीतकार ‘शंकर महादेवन’ को ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं।
Quiz No. 03?‘सीनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप’ में ‘विनेश फोगाट’ ने गोल्ड मेडल जीता है।
Quiz No. 04?66वें ग्रैमी अवॉर्ड 2024 में ‘दिस मोमेंट’ म्यूजिक एल्बम को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का अवार्ड मिला है।
Quiz No. 05?‘लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी’ ने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पदभार संभाला हैं।
Quiz No. 06?‘नायब बुकेले’ अल सल्वाडोर देश के दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं।
Quiz No. 07?केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नई दिल्ली के राष्ट्रीय बाल भवन में 2 दिवसीय उल्लास मेले का उद्घाटन करेंगे।
Quiz No. 08?विख्यात धाविका पीटी उषा को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
Quiz No. 09?ओडिशा के भुवनेश्वर में बारामुंडा आईएसबीटी का नाम ‘बीआर अंबेडकर’ के नाम पर रखा जाएगा।
Quiz No. 10?विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ‘जैव-विज्ञान’ में बहु-विषयक पोस्ट-डॉक्टरल पाठ्यक्रम शुरू किया है।
Quiz No. 11?‘फ्रांस’ डिजिटल वीजा की पेशकश करने वाला पहला यूरोपीय संघ राष्ट्र बना है।
Quiz No. 12?भारत के सबसे बड़े थिएटर फेस्टिवल ‘भारत रंग महोत्सव’ का गुजरात के कच्छ में उद्घाटन हुआ है।
Quiz No. 13?वरिष्ठ अधिवक्ता ‘राजेंद्र प्रसाद गुप्ता’ राजस्थान के नए एडवोकेट जनरल बने हैं।
Quiz No. 14?‘मिशेल ओ’नील’ उत्तरी आयरलैंड की पहली मंत्री बनी है।
Quiz No. 15?इसरो के गगनयान मिशन से पहली महिला रोबोट अंतरिक्ष यात्री ‘व्योममित्र’ अंतरिक्ष में उड़ान भरेगी।
06 February 2024 Current Affairs in Hindi Today
Quiz No. 01?हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु राज्य में तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया।
Quiz No. 02? हाल ही में उधमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र ने विकसित भारत संकल्प यात्रा योजनाओं में लगभग पूर्णता हासिल कर ली है।
Quiz No. 03? केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर देश में पीएम विश्वकर्म योजना लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बन गया।
Quiz No. 04? एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2023 में यूपीआई के माध्यम से कुल 18 लाख करोड़ मूल्य का लेनदेन किया गया।
Quiz No. 05?हाल ही में दक्षिण कोरिया कंपनी किआ मोटर्स इंडिया ने तत्काल प्रभाव से नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में गवांगगु ली की नियुक्ति की घोषणा की।
Quiz No. 06? जनवरी 2024 में तेलंगाना पुलिस द्वारा आयोजित एक महीने तक चलने वाले ऑपरेशन, ऑपरेशन स्माइल एक्स के माध्यम से पूरे तेलंगाना राज्य से कुल 3479 बाल मजदूरो को बचाया गया।
Quiz No. 07? भारतीय वायु सेना 17 फरवरी को राजस्थान में वायु शक्ति 24 नामक एक प्रमुख अभ्यास आयोजित करेगी।
Quiz No. 08?हाल ही में समाचारों में देखी गई डिजिटल डिटॉक्स पहल कर्नाटक राज्य से संबंधित है।
Quiz No. 09? आयुष मंत्रालय के सहयोग से राष्ट्रीय आरोग्य मेला 1 फरवरी से 4 फरवरी तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
Quiz No. 10? सरकार ने लखपति दीदी का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ा कर 3 करोड़ करने का फैसला किया है।
Quiz No. 11? हाल ही में निखिल मुकुंद वाघ को महा गौरव 2024 पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Quiz No. 12? टाटा ने पहली भारत की निजी हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन स्थापित करने के लिए एयरबस के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।
Quiz No. 13? प्रधानमंत्री ने भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस यानी 2021 15 अगस्त को राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन शुरू किया था।
Quiz No. 14? न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ भारत के 50वें और वर्तमान मुख्य न्यायाधीश हैं। उन्होंने 9 नवंबर 2022 को शपथ ली।
Quiz No. 15? राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित देश का पहला सबसे बड़ा बापू टावर हाल ही में पटना में बन कर तैयार हुआ है।
05 February 2024 Current Affairs in Hindi Today
Quiz No. 01?04 फरवरी को ‘विश्व कैंसर दिवस 2024‘ मनाया जाएगा।‘
Quiz No. 02?भापजा के वरिष्ठ नेता ‘लालकृष्ण आडवाणी’ को “भारत रत्न” पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
Quiz No. 03?उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने ‘9 इनक्रेडिबल इयर्स हरियाणा गवर्नमेंट’ पुस्तक का विमोचन किया है।
Quiz No. 04?मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्देशक ‘श्री साधु मेहर’ का निधन हो गया है।
Quiz No. 05?झारखंड राज्य में ‘पूर्वी क्षेत्र कृषि मेला 2024′ शुरू हुआ है।
Quiz No. 06?अभिनेता रणवीर सिंह ‘boAT’ के नए ब्रांड एंबेसडर बने है।
Quiz No. 07?फ्रांस देश में ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ (UPI) की औपचारिक शुरुआत हुई है।'
Quiz No. 08?पुलित्जर पुरस्कार विजेता और मूल अमेरिकी साहित्य के दिग्गज ‘एन. स्कॉट मोमाडे’ का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
Quiz No. 09?कर्नाटक राज्य ने AIGDF के सहयोग से एक ‘डिजिटल डिटॉक्स’ पहल शुरू की है
Quiz No. 10?‘जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई’ उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड कमिटी की अध्यक्ष बनी हैं।
04 February 2024 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीच दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
Quiz No. 01?‘निर्मला सीतारामन’ लगातार 6 बार बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री बनी हैं।
Quiz No. 02?वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी ‘संजय वर्मा’ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के नए सदस्य बने हैं।
Quiz No. 03?‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत अगले पांच वर्षों में 02 करोड़ अतिरिक्त मकानों का निर्माण किया जाएगा।
Quiz No. 04?16वें वित्त आयोग में ‘04 पूर्णकालिक सदस्यों’ की नियुक्ति की गई हैं।
Quiz No. 05?भारतीय नौसेना ने वर्ष 2024 को ‘नौसेना असैन्य वर्ष’ घोषित किया है।
Quiz No. 06?हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में ‘खुशी के विज्ञान के लिए रेखी उत्कृष्टता केंद्र’ का उद्घाटन किया है
Quiz No. 07?‘बनारस हिंदू विश्वविद्यालय’ (BHU) में उत्तर भारत का पहला मानव डीएनए बैंक बनाया जाएगा।
Quiz No. 08?हरियाणा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सफलतापूर्वक संपन्न हुई है।‘
Quiz No. 09?जम्मू-कश्मीर के ‘रामबन अनारदाना’ को GI टैग का दर्जा मिला है।
Quiz No. 10?हाल ही में शिवसेना विधायक ‘अनिल बाबर’ का 74 वर्ष की आयु में निधन हुआ है।
Quiz No. 11?मैंगलोर में भारत के पहले बीचसाइड स्टार्टअप फेस्ट का आयोजन किया गया है।
Quiz No. 12?हाल ही में गुजरात के ‘सूरत हवाई अड्डे’ को अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिला है।
Quiz No. 13?‘जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव’ झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने हैं।
Quiz No. 14?THDC इंडिया लिमिटेड द्वारा उत्तराखंड के ऋषिकेश में ‘ग्रीन हाइड्रोजन पायलट परियोजना’ का उद्घाटन किया गया है।‘
Quiz No. 15?02 फरवरी को ‘विश्व आर्द्रभूमि दिवस’ मनाया जाएगा।‘
03 फरवरी 2024 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीच दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
Quiz No. 01?भारत ने वर्ष 2024-25 के लिए यूनेस्को विश्व विरासत सूची में ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप’ को नामांकित किया है।
Quiz No. 02?शिक्षा मंत्रालय ने ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) को डीम्ड विश्वविद्यालय घोषित किया है।
Quiz No. 03?‘37वां सूरजकुंड शिल्प मेला’ हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित किया जाएगा।
Quiz No. 04?रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में भारत-अमरीका वाणिज्य मंडल के सम्मेलन में भाग लिया है।
Quiz No. 05?पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘भारत पर्व’ नई दिल्ली में संपन्न हुआ है।
Quiz No. 06?दक्षिण भारत की ‘केरल जनपक्षम-सेक्यूलर पार्टी’ का भारतीय जनता पार्टी में विलय हुआ है।
Quiz No. 07?‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2024’ के चौथे संस्करण का आयोजन लेह में किया जाएगा।
Quiz No. 08?वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘प्रशांत कुमार’ को उत्तर प्रदेश राज्य का नया कार्यवाहक DGPनियुक्त किया गया है।
Quiz No. 09?‘खेलो इंडिया गेम्स 2024’ में महाराष्ट्र कुल 127 पदक के साथ शीर्ष स्थान पर रहा है।
Quiz No. 10?ISSF विश्व कप 2024 में ‘दिव्यांश सिंह पंवार’ ने पुरुषों की एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।
Quiz No. 11?BCCI सचिव ‘जय शाह’ तीसरी बार एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष बने हैं।
Quiz No. 12?बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को उनके उत्कृष्ट मानवीय प्रयासों के लिए प्रतिष्ठित ‘चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है
Quiz No. 13?01 फरवरी को ‘भारतीय तटरक्षक दिवस’ मनाया जाएगा।
Quiz No. 14?प्रतिष्ठित इतिहासकार ‘आर चंपकलक्ष्मी’ का निधन हो गया है।
Quiz No. 15?भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ‘पेटीएम पेमेंट्स बैंक’ पर सख़्त व्यावसायिक प्रतिबंध लगाए हैं।
02 फरवरी 2024 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीच दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
Quiz No. 01?गणतंत्र दिवस परेड 2024 में ‘संस्कृति मंत्रालय’ की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिला है।
Quiz No. 02?राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 718 ‘हिम तेंदुए’ मौजूद हैं।
Quiz No. 03?‘अजाली असौमनी’ कोमोरोस देश के चौथी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं।
Quiz No. 04?केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार की ‘कम्प्यूटरीकरण परियोजना’ का शुभारंभ किया है।
Quiz No. 05?हर वर्ष 31 जनवरी को ‘अंतरराष्ट्रीय ज़ेबरा दिवस’ मनाया जाता है।
Quiz No. 06?72वीं अखिल भारतीय पुलिस हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन जम्मू-कश्मीर में किया गया है।
Quiz No. 07?चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के संस्थापक और कुलपति ‘सतनाम सिंह संधू’ को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है।
Quiz No. 08?भारतीय गैस कंपनी गेल ने UAE देश के साथ 10 वर्षीय ‘LNG समझौता’ किया है।
Quiz No. 09?BCCI ने पूर्व क्रिकेटर ‘रवि शास्त्री’ और ‘फारुख इंजीनियर’ को ‘कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया है।
Quiz No. 10?फिलमची म्यूजिक अवार्ड्स 2024 में अभिनेता पवन कुमार को ‘गोल्डन वाइस ऑफ ईयर’ चुना गया है।
Quiz No. 11?ISRO ने श्रीहरिकोटा से एडवांस मौसम सैटेलाइट ‘INSAT-3DS’ को लॉन्च किया है।
Quiz No. 12?गोवा राज्य में ‘भारत ऊर्जा सप्ताह’ के दूसरे संस्करण का आयोजन 6 से 9 फरवरी तक किया जाएगा।
Quiz No. 13?वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘शरत चौहान’ पुडुचेरी के नए मुख्य सचिव बने हैं।
Quiz No. 14?हाल ही में संजीव जोशी ने ‘एक समंदर, मेरे अंदर’ नामक किताब लिखी है।
Quiz No. 15?पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ‘इमरान खान’ को 10 साल की सजा सुनाई गई है।
01फरवरी 2024 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीच दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
Quiz No. 01?गणतंत्र दिवस के समापन समारोह का प्रतीक ‘बीटिंग रिट्रीट’ का समापन समारोहों नई दिल्ली में संपन्न हुआ है।
Quiz No. 02?उत्तर प्रदेश राज्य में 31 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
Quiz No. 03?‘संशोधित पारबती-कालीसिंध-चंबल- ईआरसीपी लिंक परियोजना’ पर नई दिल्ली में त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
Quiz No. 04?वर्ष 2024 में ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंडस’ का आयोजन इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम में किया जाएगा।
Quiz No. 05?मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता ऋषभ शेट्टी ‘रामराज कॉटन‘ के नए ब्रांड एंबेसडर बने है।
Quiz No. 06?पश्चिम बंगाल राज्य के ‘कालो नुनिया चावल’ को GI टैंग का दर्जा मिला है।
Quiz No. 07?असम के डिब्रूगढ़ के दिहिंग खामटीघाट में प्रथम ‘प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल’ की नींव रखी गई है।
Quiz No. 08?‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (SIMI) पर सरकार ने 05 वर्ष का प्रतिबंध बढ़ाया है।
Quiz No. 09?नागालैंड राज्य में चौथे ‘रुसोमा ऑरेंज फेस्टिवल 2024′ का आयोजन किया जाएगा।
Quiz No. 10?69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 में ’12th फेल’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है।
Quiz No. 11?30 जनवरी को ‘विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस’ मनाया जाएगा।
Quiz No. 12?भारत का पहला रिसर्च IIT सैटेलाइट कैंपस ‘उज्जैन’ में स्थापित किया जाएगा।
Quiz No. 13?भारत के युवा बल्लेबाज ‘तन्मय अग्रवाल’ ने सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
Quiz No. 14?पंजाब राज्य सरकार ने ‘सड़क सुरक्षा बल’ (Road Safety Force) की शुरुआत की है।
Quiz No. 15?‘ISSF शूटिंग विश्व कप 2024′ में रिदम सांगवान और उज्जवल मलिक की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है।